सज-धज कर तैयार बालाजी का दरबार

सिलीगुड़ी : शहर के समस्त बालाजी मंदिरों में रविवार को हनुमान महोत्सव पूर्ण श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया जायेगा. इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी मंदिरों में बालाजी का अलौकिक दरबार सजाया रहा है. साथ ही पूरे मंदिर परिसर को प्रकाश सज्जा से सुसज्जित किया गया है. हनुमान महोत्सव की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 13, 2019 1:40 AM

सिलीगुड़ी : शहर के समस्त बालाजी मंदिरों में रविवार को हनुमान महोत्सव पूर्ण श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया जायेगा. इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी मंदिरों में बालाजी का अलौकिक दरबार सजाया रहा है. साथ ही पूरे मंदिर परिसर को प्रकाश सज्जा से सुसज्जित किया गया है.

हनुमान महोत्सव की पूर्व संध्या पर शहर के बाबूपाड़ा-मिलनपल्ली स्थित श्री पंचमुखी बालाजी धाम में बाबा के भव्य दरबार के सामने भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. बालाजी के परम भक्त सह मंदिर संस्थापक रमेश चचान की अगुआई में श्री पंचमुखी बालाजी भजन मंडल के गायकों ने बालाजी पर आधारित भजन-गीतों से समां बांध दिया और सभी भक्तों को देर तक झूमने पर मजबूर कर दिया.
श्री चाचान ने बताया कि महोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार सुबह सात बजे मंदिर प्रांगण में मंडप पूजा, अखंड रामायण पाठ, संगीतमय सामूहिक सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा व भजन कीर्तन का आयोजन किया जायेगा. दिन के 11 बजे बाबा का चोला व दूध नहान, तीन बजे मां भगवती की पूजा व श्रृंगार एवं रात के सात बजे रूणीचा के पीर बाबा रामदेवजी महाराज की पूजा व श्रृंगार का कार्यक्रम है.
यह महोत्सव 15 अक्टूबर यानी तक चलेगा. वहीं, खालपाड़ा के अग्रसेन रोड स्थित श्री बालाजी मंदिर (घाटा) में आज सुबह अखंड राम चरित्र मानस का सामूहिक पाठ, बाबा का चोला स्नान व श्रृंगार किया गया. संगीतमय सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, सुंदरकांड पाठ व रात को भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. महोत्सव के उपलक्ष्य में पूर्णिमा की धोक व पूजा-अर्चना व सवामणी प्रसाद चढ़ाये जायेंगे.
इसके अलावा पांच नंबर वार्ड के संतोषीनगर स्थित श्री सालासर दरबार, खालपाड़ा के एमआर रोड स्थित श्री बालाजी दरबार, नेहरू रोड स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, माहेश्वरी भवन रोड के नजदीक श्रीराम संकीर्तन मंडल की ओर से श्री राम चरित मानस पारायण शुरू होगा. साथ ही महावीर स्थान स्थान स्थित सत्यनारायण मंदिर, महावीर मंदिर, 11 नंबर वार्ड के कंबल पट्टी स्थित श्री हनुमान मंदिर समेत सभी बालाजी मंदिरों में महोत्सव की भव्य तैयारियां कर ली गयी है.

Next Article

Exit mobile version