मयनागुड़ी अस्पताल में बंद रही आउटडोर परिसेवा

जलपाईगुड़ी : मरीज के परिजनों के साथ चिकित्सकों के विवाद के कारण गुरुवार को मयनागुड़ी अस्पताल में आउटडोर परिसेवा डॉक्टरों ने बंद कर दी. इससे मयनागुड़ी अस्पताल में चिकित्सा परिसेवा चरमरा गयी. सैकड़ों मरीज इलाज नहीं होने से काफी नाराज हुए. मरीज के परिजनों का आरोप है कि सुबह से इलाज के लिए लाइन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2019 12:58 AM

जलपाईगुड़ी : मरीज के परिजनों के साथ चिकित्सकों के विवाद के कारण गुरुवार को मयनागुड़ी अस्पताल में आउटडोर परिसेवा डॉक्टरों ने बंद कर दी. इससे मयनागुड़ी अस्पताल में चिकित्सा परिसेवा चरमरा गयी. सैकड़ों मरीज इलाज नहीं होने से काफी नाराज हुए. मरीज के परिजनों का आरोप है कि सुबह से इलाज के लिए लाइन में खड़े रहे, लेकिन डॉक्टर नहीं दिखे.

हालांकि इमरजेंसी में जो भी मरीज पहुंचे थे उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया. इससे अस्पताल में मरीजों की संख्या अचानक बहुत बढ़ गयी. एक एक बेड पर दो से तीन मरीजों को रहते देखा गया. गड़बड़ी की आशंका पर मयनागुड़ी थाने से विशाल पुलिस बल मौके पर भेजा गया.
मयनागुड़ी अस्पताल में गुरुवार को रह-रहकर विरोध प्रदर्शन होता रहा. मरीज के परिजनो में हुसलुरडांगा से आये मालती राय व रामशाई से आये दीपक एक्का ने बताया कि डॉक्टरों के इस फैसले के कारण बीमार बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक को परेशानी हुई. सुबह से विभिन्न बीमारी को लेकर लोग लाइन में खड़े रहे. लेकिन इलाज नहीं करवा पाये. इमरजेंसी विभाग में दिखाने पहुंचे मरीजों को भर्ती कर लिया गया.
हालांकि इस मामले में अस्पताल प्रबंधन की कोई टिप्पणी नहीं मिल पायी है. अस्पताल सूत्रों से पता चला है कि चिकित्सकों के साथ दुर्व्यवहार के कारण चिकित्सकों ने आउटडोर सेवा बंद रखी. हालांकि एमरजेंसी विभाग खुला था. जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जगन्नात सरकार ने बताया कि मरीजों के साथ विवाद के कारण आउटडोर सेवा बंद रही. उन्हें बाद में पता चला. शुक्रवार से परिसेवा सामान्य रहेगी.