दुर्गापुर में चला ‘ दीदी के बोलो ’ अभियान

मुख्यमंत्री का स्टीकर, उनका फोन नंबर, कार्ड का हो रहा वितरण एमएमआईसी पवित्र चटर्जी ने सुनी समस्याएं आम जनता की दुर्गापुर : विभिन्न वार्डों में ‘दीदी के बोलो’ अभियान के तहत विभिन्न वार्डों के तृणमूल पार्षद अपने अपने इलाकों में शिविर लगाकर जन समस्याएं सुन रहे हैं. मुख्यमंत्री का स्टीकर, उनका फोन नंबर एवं कार्ड […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 19, 2019 3:11 AM

मुख्यमंत्री का स्टीकर, उनका फोन नंबर, कार्ड का हो रहा वितरण

एमएमआईसी पवित्र चटर्जी ने सुनी समस्याएं आम जनता की
दुर्गापुर : विभिन्न वार्डों में ‘दीदी के बोलो’ अभियान के तहत विभिन्न वार्डों के तृणमूल पार्षद अपने अपने इलाकों में शिविर लगाकर जन समस्याएं सुन रहे हैं. मुख्यमंत्री का स्टीकर, उनका फोन नंबर एवं कार्ड वितरण किया जा रहा है. चार नंबर वार्ड अंतर्गत भारती मोड संलग्न मिलनी सभागार में आयोजन किया गया. नागार्जुन बस्ती, डिस्पोजल बस्ती, इस्पात पल्ली, नतून पल्ली, भारती सेक्टर, जयदेव सेक्टर, तानसेन आदि इलाकों के नागरिक शामिल थे. मेयर परिषद सदस्य (जलापूर्त्ति) पवित्र चटर्जी, एक नंबर ब्लॉक के कन्वेनर राजीव बनर्जी, जयंत रक्षित, निगम के सचेतक सह पार्षद स्वरूप मुखर्जी, कृष्णेन्दू आचार्य आदि मौजूद थे.
लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया. नेताओं ने उनके समाधान का आश्वासन दिया. जयदेव स्थित तृणमूल मुख्य कार्यालय में तृणमूल का झंडा फहराया गया. मेयर परिषद सदस्य श्री चटर्जी ने बताया कि ‘दीदी को बोलो ’ अभियान काफी लोकप्रिय हो रही है.
लोगों के पास जाकर उनकी समस्याओं को सुनने का मौका मिल रहा है. वार्ड पार्षद स्वरूप मुखर्जी ने कहा कि पुराने तथा असंतुष्ट कर्मियों को फिर से संगठन में शामिल करने पर जोर दिया गया है. सज्जाद हुसैन, मजाद हुसैन, पप्पू बनर्जी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version