चाय बागान में अजगर को रस्सी से बांधा

चालसा : बड़ोदिघी चाय बागान इलाके में शनिवार की सुबह लगभग आठ फुट लंबा एक अजगर निकला. चाय बागान के नौ नंबर मोहल्ले में अजगर को श्रमिकों ने एक झाड़ी में देखा तो उसे पकड़कर एक खाली जगह में ले आये. वहां उन्होंने अजगर को रस्सी से बांधकर रखा और वन विभाग को सूचना दी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 18, 2019 3:41 AM

चालसा : बड़ोदिघी चाय बागान इलाके में शनिवार की सुबह लगभग आठ फुट लंबा एक अजगर निकला. चाय बागान के नौ नंबर मोहल्ले में अजगर को श्रमिकों ने एक झाड़ी में देखा तो उसे पकड़कर एक खाली जगह में ले आये. वहां उन्होंने अजगर को रस्सी से बांधकर रखा और वन विभाग को सूचना दी गयी.

मौके पर पहुंचकर वनकर्मी अजगर को लाटागुड़ी स्थित प्रकृति पर्यवेक्षण केंद्र ले गये. खूनिया स्क्वॉड के रेंजर राजकुमार लायक ने बताया कि अजगर को कुछ समय तक पर्यवेक्षण में रखकर उसे जंगल में छोड़ दिया जायेगा. इधर, अजगर को रस्सी से बांधने पर पर्यावरणप्रेमियों ने नाराजगी जाहिर की है. चालसा के पर्यावरणप्रेमी मानवेंद्र दे सरकार ने कहा कि इससे सांस अवरुद्ध होने से उसकी मौत तक हो सकती थी. उदलाबाड़ी के पर्यावरणप्रेमी नफसर अली ने बताया कि इसके पहले डामडिम में भी इसी तरह की घटना हो चुकी है. वहां के लोगों को इस बारे में सचेत किया गया था.

Next Article

Exit mobile version