नौकरी के नाम पर ठगने वाला पकड़ा गया

एनजेपी पुलिस ने बेगूसराय थाने से साधा संपर्क... सिलीगुड़ी : पड़ोसी राज्य बिहार में नौकरी देने के नाम पर युवाओं को प्रताड़ित करने वाले आरोपी को सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम धनपति भट्टराई है. उसे बुधवार जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2019 12:56 AM

एनजेपी पुलिस ने बेगूसराय थाने से साधा संपर्क

सिलीगुड़ी : पड़ोसी राज्य बिहार में नौकरी देने के नाम पर युवाओं को प्रताड़ित करने वाले आरोपी को सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम धनपति भट्टराई है. उसे बुधवार जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे सात दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा है. न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने मामले की तफ्तीश के लिए बिहार के बेगूसराय पुलिस से संपर्क साधा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अरोपी धनपति भट्टाराई मूल रूप से पड़ोसी देश नेपाल का रहने वाला है. बीते मंगलवार को कुछ युवकों ने उसे न्यू जलपाईगुड़ी के एक होटल में देखा. युवकों के साथ उसने विवाद शुरू कर दिया. घटना की जानकारी मिलते न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.
बाद में पुलिस ने धनपति भट्टाराई को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी धनपति भट्टाराई ने कुछ समय पहले बिहार के बेगूसराय इलाके में नौकरी दिलाने के नाम पर एक फर्जी कार्यालय खोला. नौकरी पाने की चाह में आये युवाओं से एक मोटी रकम लेकर वह रातों-रात कार्यालय बंद कर नेपाल भाग गया.
प्रताड़ित युवकों ने बेगूसराय थाने में धनपति के खिलाफ मामला दर्ज कराया. लेकिन तब तक धनपति नेपाल में अंडरग्राउंड हो चुका था. बीते मंगलवार को धनपति किराये की एक गाड़ी लेकर न्यू जलपाईगुड़ी इलाके पहुंचा था. उसी के सताये कुछ युवकों ने उसे देख लिया और उसे पकड़ कर भिड़ गये.