मकान से टकराया अनियंत्रित ट्रक

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के 25 नंबर वार्ड के मिलनपल्ली में हिंदी हाइ स्कूल के पीछे एक अनियंत्रित ट्रक (एनएल-01/ आरसी 3618) चार मंजिला एक इमारत से जा टकराया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आस-पास के लोग भी घबराकर घरों से बाहर निकल आये. इस जोरदार टक्कर से मिलनपल्ली इलाके में खलबली मच गयी. लोग जब-तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2018 2:55 AM
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के 25 नंबर वार्ड के मिलनपल्ली में हिंदी हाइ स्कूल के पीछे एक अनियंत्रित ट्रक (एनएल-01/ आरसी 3618) चार मंजिला एक इमारत से जा टकराया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आस-पास के लोग भी घबराकर घरों से बाहर निकल आये. इस जोरदार टक्कर से मिलनपल्ली इलाके में खलबली मच गयी.
लोग जब-तक मौके पर पहुंचे, उससे पहले ही ड्राइवर ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. सूचना पाकर वार्ड पार्षद सीमा साहा, वार्ड कमेटी के प्रवक्ता जयंत साहा उर्फ जतन दा के अलावा सिलीगुड़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर इलाकावासियों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गयी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराह्न तकरीबन चार बजे ट्रक पीएनटी रोड से चिल्ड्रेन पार्क की ओर काफी तेज रफ्तार में जा रहा था. ट्रक जैसे ही हिंदी हाइ स्कूल के पीछे टर्न लिया उसी दौरान अनियंत्रित होकर इमारत से जा टकराया. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है.
पार्षद सीमा साहा का कहना है कि मिलनपल्ली एक रिहायशी इलाका है. वार्ड में हर रोज दर्जनों ट्रक आवागमन करते हैं. लेकिन ऐसी घटना आजतक नहीं हुई. उन्होंने इस घटना को लेकर ड्राइवर द्वारा नशे में ट्रक चलाने का अनुमान लगाया है. उन्होंने सिलीगुड़ी थाना की पुलिस से भी जल्द ड्राइवर को गिरफ्तार करने की बात कही है.