बारिश से सड़क क्षतिगस्त, प्रभावित हो रहा आवागमन

मयनागुड़ी : मयनागुड़ी-रामसाई सड़क के बीच कई जगह बरसात के पानी के चलते सड़क टूटने लगी है. मयनागुड़ी ब्लॉक अंतर्गत कोनबाड़ी इलाके में भारी बारिश से सड़क की पिच जहां-तहां उखड़ गई है. इस वजह से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना की आशंका जतायी जा रही है. उधर, माल ब्लॉक के चापाडांगा ग्राम पंचायत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2018 2:02 AM
मयनागुड़ी : मयनागुड़ी-रामसाई सड़क के बीच कई जगह बरसात के पानी के चलते सड़क टूटने लगी है. मयनागुड़ी ब्लॉक अंतर्गत कोनबाड़ी इलाके में भारी बारिश से सड़क की पिच जहां-तहां उखड़ गई है. इस वजह से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना की आशंका जतायी जा रही है. उधर, माल ब्लॉक के चापाडांगा ग्राम पंचायत के एक बड़े हिस्से में नवनिर्मित बांध में भी रेन-काट के चलते सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं.
कई जगह तो सड़क मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है. इस घटना से स्थानीय ग्रामीणों के अलावा सिंचाई विभाग के अधिकारी भी चिंतित हैं. पंचायत प्रधान दीपक राय ने बताया कि रेन-काट की मरम्मत युद्धस्तर पर की जायेगी. उल्लेखनीय है कि चापाडांगा ग्राम पंचायत के बासुसुवा से दोमहनी तक पिछले साल सिंचाई विभाग ने नये बांध का निर्माण किया था.
इसी बांध में रेन-काट दिखाई दे रहा है. उधर, पिछले कई दिनों से लगातार बारिश के चलते चापाडांगा में तीस्ता नदी का जलस्तर बढ़ जाने से बहुत से घर बाढ़ से घिर गये हैं. हालांकि धीरे-धीरे जलस्तर कम होने से लोगों को राहत भी मिल रही है. माल ब्लॉक के बीडीओ भूषण शेरपा ने बताया कि हालात पर नजर रखी जा रही है. क्षतिग्रस्त बांध की मरम्मत जल्द की जायेगी.