तृणमूल कांग्रेस का चुनाव कार्यालय जलाया गया

जलपाईगुड़ी : शुक्रवार को पानापुकुर में टीएमसी का झंडा निकालकर फेंके जाने के बाद शनिवार को उसका पंचायत चुनाव कैंप ऑफिस जलाने की घटना से इलाके में खलबली मच गयी है. घटना जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज ब्लॉक के बादलापोखर इलाके की है. राजगंज थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवायी गयी है. पुलिस ने मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2018 1:49 AM
जलपाईगुड़ी : शुक्रवार को पानापुकुर में टीएमसी का झंडा निकालकर फेंके जाने के बाद शनिवार को उसका पंचायत चुनाव कैंप ऑफिस जलाने की घटना से इलाके में खलबली मच गयी है. घटना जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज ब्लॉक के बादलापोखर इलाके की है. राजगंज थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवायी गयी है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
शुक्रवार शाम को राजगंज की सुखानी ग्राम पंचायत अंतर्गत बादलापोखर इलाके के टीएमसी कार्यकर्ताओं ने एक चुनावी बैठक की. बैठक में चुनाव के लिए सभा मंच व चुनावी कार्यालय बनाने का फैसला लिया गया. लेकिन शनिवार सुबह उस सभा मंच को जला हुआ पाया गया. सुखानी अंचल के तृणमूल नेता अरिंदम चक्रवर्ती ने कहा कि शुक्रवार को उनका चुनाव कैंप कार्यालय बनाया गया था.
विरोधियों ने इस सभा मंच व कैंप को जला दिया है. पुलिस को यहां से शराब का ग्लास मिला. इधर मामले को लेकर भाजपा के श्याम प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को ही टीएमसी जिला अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती ने कहा कि भाजपा कहीं खो गयी है. ऐसे में भाजपा पर कैंप जलाने का आरोप कैसे संभव है. श्याम प्रसाद ने कहा कि यह टीएमसी के गुटीय विवाद का परिणाम है.