संदेशखाली मामला : एक और ऑडियो क्लिप हुआ वायरल

उत्तर 24 परगना के संदेशखाली मामले में एक और ऑडियो क्लिप वायरल हुआ है. इसमें एक महिला और दो पुरुषों की बातचीत है.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 1:23 AM

बशीरहाट . उत्तर 24 परगना के संदेशखाली मामले में एक और ऑडियो क्लिप वायरल हुआ है. इसमें एक महिला और दो पुरुषों की बातचीत है. हालांकि प्रभात खबर ने ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की है. संदेशखाली से तृणमूल कांग्रेस के विधायक सुकुमार महतो का दावा है कि इस ऑडियो क्लिप में सुनायी दे रही महिला की आवाज स्थानीय भाजपा नेता मम्पी उर्फ पियाली दास की है. उन्होंने दो अन्य का नाम शुभंकर और सुजय मंडल बताया है. सुकुमार महतो ने कहा कि वह शुरू से कह रहे हैं कि संदेशखाली की घटना एक नाटक है. इस ऑडियो क्लिप में यह फिर से स्पष्ट है. ऑडियो में किसी एक के निर्देश की बात कही जा रही है, लेकिन उसका नाम नहीं लिया गया है. कहा जा रहा है कि निर्देश है कि जरूरत पड़ी, तो केला पेड़ काट देने होंगे, यानी हत्या करनी होगी. मालूम रहे कि इससे पहले दो स्टिंग वीडियो सामने आने के बाद भाजपा ने दोनों वीडियो को फर्जी बताया था. तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि दोनों वीडियो सुप्रीम कोर्ट को सौंपे जायेंगे. अब ऑडियो क्लिप को लेकर फिर से सवाल उठने लगे हैं. पुलिस के मुताबिक ऑडियो की सत्यता जांचने की कोशिश की जा रही है. इधर, भाजपा ने ऑडियो को फर्जी बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version