रामकृष्ण मिशन बैरकपुर की पहल, ओडिशा रेल हादसे में अनाथ हुए बच्चों की करेगा परवरिश, ऐसे कर सकते हैं संपर्क

रामकृष्ण विवेकानंद मिशन बैरकपुर ने ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना से प्रभावित बच्चों के लिए अपना दरवाजा खोल दिया है. रामकृष्ण मिशन 14 साल तक के लड़के-लड़कियों की सारी जिम्मेदारी निभायेगा. इसके लिए रामकृष्ण विवेकानंद मिशन बैरकपुर से फोन करके या मिशन में आकर संपर्क किया जा सकता है.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 5, 2023 12:17 PM

कोलकाता. एक ट्रेन हादसा कई परिवारों को बेसहारा कर देता है. कोई अपना पिता खोता है, तो कोई अपनी मां. बालासोर ट्रेन हादसे में कई माता-पिता गंभीर हालत में इलाज करवा रहे हैं. ऐसे में उनके बच्चे जो बचे हैं, वे या तो रिश्तेदारों के पास हैं, या पड़ोसी उनकी देख-रेख कर रहे हैं. यह देखते हुए रामकृष्ण विवेकानंद मिशन बैरकपुर ने ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना से प्रभावित बच्चों के लिए अपना दरवाजा खोल दिया है.

मिशन ने क्या कहा

रामकृष्ण विवेकानंद मिशन बैरकपुर के मुख्य सचिव स्वामी नित्यरूपानंद महाराज ने कहा कि ओडिशा में ट्रेन हादसे के कारण जो बच्चे अनाथ हो गये हैं या जिनके माता-पिता घायल और विकलांग हो गये हैं, उनकी देखभाल की जायेगी. उनकी जिम्मेवारी मिशन उठायेगा.

14 साल तक के लड़के-लड़कियों की उठाएंगे जिम्मेदारी

स्वामी नित्यरूपानंद महाराज ने ट्विटर पर कहा कि रामकृष्ण विवेकानंद मिशन हाल ही में बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के कारण अनाथ हो गये सभी बच्चों की मुफ्त में देखभाल कर सकता है. मुख्य सचिव ने कहा कि वह ट्रेन हादसे से स्तब्ध और दुखी हैं. यह दुर्घटना कई बच्चों के भविष्य को लेकर अनिश्चितता पैदा कर सकती है. इसे देखते हुए प्रभावित बच्चों के हित में यह फैसला लिया गया है. रामकृष्ण मिशन 14 साल तक के लड़के-लड़कियों की सारी जिम्मेदारी निभायेगा.

कहां रहेंगे बच्चे?

जब उनसे पूछा गया कि क्या सभी बच्चे बैरकपुर मिशन में होंगे? स्वामी नित्यरूपानंद महाराज ने कहा कि रामकृष्ण मिशन के देश के विभिन्न हिस्सों में अनाथालय हैं. रामकृष्ण मिशन का ओडिशा के बालेश्वर में भी एक अनाथालय है. वहां सिर्फ लड़के ही रह सकते हैं. इसके अलावा झारखंड के मधुपुर में एक अनाथालय है. हालांकि, बच्चा कहां रहेगा, यह चर्चा के आधार पर तय किया जायेगा.

कैसे संपर्क करें?

स्वामी नित्यरूपानंद महाराज ने कहा कि ई-मेल के अलावा रामकृष्ण विवेकानंद मिशन बैरकपुर से फोन करके या व्यक्तिगत रूप से मिशन में आकर संपर्क किया जा सकता है.

रामकृष्ण विवेकानंद मिशन बैरकपुर फोन नंबर : 03325920547

रामकृष्ण विवेकानंद मिशन बैरकपुर पता: रामकृष्ण विवेकानंद मिशन, 7, रिवरसाइड रोड, बैरकपुर, कोलकाता 700120, डाकघर – विवेकानंद मठ व रामकृष्ण विवेकानंद मिशन बैरकपुर की इमेल आइडी: rkvmsecretary@gmail.com पर संर्पक किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version