West Bengal Crime News: बीरभूम के माड़ग्राम डबल मर्डर के मुख्य आरोपी आयनुल शेख समेत 9 गिरफ्तार

खबर मिली की आयनुल शेख थाना क्षेत्र के लोहापुर में एक रिश्तेदार के घर छिपा है. इस सूचना के बाद पुलिस ने शुक्रवार सुबह गांव को घेर लिया और आयनुल शेख को गिरफ्तार कर लिया. आज ही आरोपी को रामपुरहाट महकमा अदालत में पुलिस पेश कर उसे रिमांड पर लेने की मांग करेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2023 5:57 PM

बीरभूम, मुकेश तिवारी. पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के माड़ग्राम में 4 फरवरी को हुए डबल मर्डर के मुख्य आरोपी आयनुल शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही इस मामले में अब तक 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस ने आयनुल शेख को लोहापुर इलाके से शुक्रवार को गिरफ्तार किया. इलाका दखल मामले में ही कांग्रेस के पंचायत सदस्य सुजाउद्दीन शेख और उसके दो पुत्र और आयनुल शेख ने बम से प्रहार कर तृणमूल कार्यकर्ता तथा स्थानीय माड़ग्राम एक के पंचायत प्रधान भुट्टो शेख के भाई लालटू शेख और न्यूटन शेख की हत्या कर दी थी.

तृणमूल कार्यकर्ताओं की हत्या के बाद बदल गये थे एसपी

इस घटना के बाद पुलिस ने पंचायत सदस्य सुजाउद्दीन शेख समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक नागेंद्र नाथ त्रिपाठी को हटा दिया गया. उनकी जगह भास्कर मुखर्जी को बीरभूम का नया एसपी नियुक्त किया गया. पुलिस ने सुजाउद्दीन शेख समेत 4 लोगों को 8 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की. उसके घर के पास मौजूद बगान बाड़ी से तीन झोला में छिपाकर रखे 15 बम बरामद किये.

सामने आ सकते हैं कई और राज

इसके बाद इस घटना में लिप्त दो और आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इन सबके बीच मुख्य आरोपी आयनुल शेख फरार था. गुरुवार की रात खबर मिली की आयनुल शेख थाना क्षेत्र के लोहापुर में एक रिश्तेदार के घर छिपा है. इस सूचना के बाद पुलिस ने शुक्रवार सुबह गांव को घेर लिया और आयनुल शेख को गिरफ्तार कर लिया. आज ही आरोपी को रामपुरहाट महकमा अदालत में पुलिस पेश कर उसे रिमांड पर लेने की मांग करेगी. आयनुल शेख की गिरफ्तारी से और कई राज सामने आ सकते हैं.

Also Read: पंचायत चुनाव से पहले बीरभूम के माड़ग्राम में तीन झोला बम मिला, दहशत में लोग

बीरभूम में जारी है हिंसा की घटनाएं

उल्लेखनीय है कि 4 फरवरी को बम मारकर दो तृणमूल कार्यकर्ताओं की नृशंस हत्या कर दी गयी थी. हत्या का मुख्य आरोपी आयनुल शेख उसके बाद से फरार था. पुलिस को उसकी तलाश थी. आखिरकार पुलिस ने शुक्रवार को सुबह में गुप्त सूचना के आधार पर उसे धर दबोचा. बता दें कि बीरभूम में लगातार हिंसक घटनाएं होती रहती हैं. पिछले साल ही तृणमूल कांग्रेस के ही दो गुटों की वर्चस्व की लड़ाई में 10 लोगों को जिंदा जला दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version