उत्तरपाड़ा में युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत
उत्तरपाड़ा स्टेशन रोड स्थित एक घर से युवक का शव बरामद होने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी
हुगली. उत्तरपाड़ा स्टेशन रोड स्थित एक घर से युवक का शव बरामद होने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान मनोरंजन बसाक (45) के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. मनोरंजन घर की दूसरी मंजिल पर अकेले रहते थे, जबकि निचली मंजिल पर उनकी मां और विवाहित बहन परिवार सहित रहती हैं. पत्नी से तलाक होने के बाद मनोरंजन अवसाद में रहने लगे थे और नशे के आदी हो गये थे, ऐसा स्थानीय सूत्रों का कहना है.दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर देखा, तो मनोरंजन का शव कमरे के फर्श पर पड़ा मिला. पुलिस के अनुसार, मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कारणों का खुलासा होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
