जेसोर रोड पर लॉरी व बाइक की टक्कर में युवक की मौत

ससुराल से घर लौटते समय युवक की सड़क हादसे में मौत हो गयी.

By SUBODH KUMAR SINGH | December 2, 2025 12:43 AM

बारासात के नवपल्ली का रहनेवाला था युवक

संवाददाता, बारासात.

ससुराल से घर लौटते समय युवक की सड़क हादसे में मौत हो गयी. हादसा उत्तर 24 परगना के जेसोर रोड पर हुआ. लॉरी और बाइक की टक्कर से युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान अपूर्व राय (38) के रूप में की गयी है. युवक बारासात के नवपल्ली का रहने वाला था. वह सोमवार सुबह अपने ससुराल से घर लौट रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया. भयानक सड़क हादसा अशोकनगर थाना इलाके के गुमा चौरास्ते पर हुआ.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार सुबह युवक अपनी बाइक से घर लौट रहा था. किसी कारण वह गुमा चौरास्ते पर सड़क के एक तरफ खड़ा था, तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक बेकाबू ट्रक ने कंट्रोल खो दिया और बाइक सवार को टक्कर मार दी. अपूर्व राय सड़क पर गिर गया और ट्रक के पहियों के नीचे चला गया. बेकाबू ट्रक ने उसे कुचल दिया और काफी देर तक घसीटता हुआ ले गया. बेकाबू ट्रक एक घर की दीवार से टकराकर रुक गया. हालांकि तबतक युवक बुरी तरह से लहूलुहान हो चुका था.

सड़क हादसे के बाद स्थानीय निवासियों में काफी गुस्सा देखा गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि जेसोर रोड धीरे-धीरे संकरा होता जा रहा है. अवैध दुकानों व खोमचेवालों ने फुटपाथ का अधिकांश हिस्सा कब्जा लिया है. ऐसे में फुटपाथ नाम की कोई चीज नहीं बची. गुमा चौमाथा से सटा जेसोर रोड धीरे-धीरे एक्सीडेंट जोन बनता जा रहा है. आये दिन यहां कोई-ना-कोई हादसा होता रहता है. घटना की खबर मिलने के बाद अशोकनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. युवक को ट्रक के नीचे से निकाल लिया गया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि डेढ़ साल पहले ही अपूर्व की शादी हुई थी. घर पर उसकी पत्नी और 3 महीने की बेटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है