पत्नी की हत्या के आरोप में युवक गिरफ्तार

भांगड़ थाना क्षेत्र में अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | December 6, 2025 1:30 AM

दूसरे युवकों के साथ कई बार घर छोड़कर चली गयी थी पत्नी

संवाददाता, कोलकाता.

भांगड़ थाना क्षेत्र में अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि पत्नी के बार-बार दूसरे लोगों के साथ घर छोड़कर जाने से नाराज पति ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को खाल में फेंक दिया. घटना गुरुवार रात कलिकापुर गांव में हुई. मृतका का नाम मौमिता नस्कर (21) है. पुलिस ने आरोपी पति देवाशीष नस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, चार साल पहले घुटियारी शरीफ की रहने वाली मौमिता की शादी कलिकापुर निवासी देवाशीष से हुई थी. शादी के बाद से ही दंपती में लगातार विवाद चलता रहता था. परिजनों के मुताबिक, मौमिता कई बार दूसरे लोगों के साथ घर छोड़कर चली गयी थी, जिससे घर में तनाव रहता था.

आरोप है कि गुरुवार शाम विवाद चरम पर पहुंच गया. इसी दौरान देवाशीष मौमिता को मारते-पीटते हुए घटकपुकुर खाल के किनारे ले गया. आरोप है कि सुनसान जगह पर उसने पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी और शव छिपाने के लिए खाल में फेंक दिया. पड़ोसियों से सूचना मिलने पर भांगड़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. देर रात पुलिस ने तलाश कर खाल से मौमिता का शव बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि शादी में सामान न देने के कारण ससुराल वाले बेटी को प्रताड़ित करते थे. उन्होंने कहा कि बेटी कई बार दूसरे युवक के साथ चली गयी थी, लेकिन दामाद उसे वापस ले आता था. कुछ समय से दोनों किराये के घर में रह रहे थे. इसी बीच यह वारदात हो गयी. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है