महिला का वीडियो वायरल करनेवाला युवक गिरफ्तार
सोमवार को आरोपी युवक को बशीरहाट कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे दस दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
बशीरहाट. बशीरहाट थाना के पाइकरडाभा इलाके में एक महिला का आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करने और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में मोजाहिद हुसैन मोल्ला नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. सोमवार को आरोपी युवक को बशीरहाट कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे दस दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, युवक का इलाके की एक महिला से अच्छे संबंध थे. युवक ने कथित तौर पर उस अवसर का फायदा उठाया और महिला के अश्लील तस्वीरें व वीडियो उसके मोबाइल फोन से लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीं. इसकी जानकारी मिलने पर महिला के परिवार वाले बशीरहाट थाने पहुंचे और युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
