बागदा में मोहल्ले के युवक संग फरार दो बहुएं गिरफ्तार
परिजनों को नशीली चाय पिला कर बेहोश करने का आरोप, मुख्य आरोपी युवक फरार
परिजनों को नशीली चाय पिला कर बेहोश करने का आरोप, मुख्य आरोपी युवक फरार बनगांव. बागदा इलाके के मलीदा गांव में एक ही परिवार की दो बहुएं, कुलचन मल्लिक और नजमा मंडल, मोहल्ले के एक युवक आरिफ मोल्ला के साथ फरार हो गयी थीं. आरोप है कि फरार होने से पहले उन्होंने सास-ससुर समेत परिवार के अन्य सदस्यों को चाय में नशीला पदार्थ मिला कर बेहोश कर दिया था. घटना की शिकायत अनिसुर शेख नामक परिजन ने बागदा थाने में दर्ज करायी थी. पुलिस ने मोबाइल टावर लोकेशन की मदद से मंगलवार रात दोनों महिलाओं को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, उनके साथ फरार हुआ युवक आरिफ मोल्ला अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. गौरतलब है कि गिरफ्तार महिलाएं यासीन शेख और अनिसुर शेख नामक दो भाइयों की पत्नियां हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
