त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में युवक की बेरहमी से पिटाई

उत्तर 24 परगना के हालीशहर में एक त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग ने हिंसक रूप ले लिया.

By SUBODH KUMAR SINGH | December 2, 2025 1:11 AM

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

पूर्व प्रेमी सहित दो गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

संवाददाता, बैरकपुर.

उत्तर 24 परगना के हालीशहर में एक त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग ने हिंसक रूप ले लिया. आरोप है कि युवती द्वारा ब्रेकअप कर नया संबंध शुरू करने से नाराज पूर्व प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवती के नये प्रेमी की बेरहमी से पिटाई करवाई. इतना ही नहीं, आरोपियों ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया. घटना के बाद घायल युवक के परिवार ने जेठिया थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूर्व प्रेमी और उसके एक रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

सूत्रों के अनुसार, युवती के नये संबंध में आने के बाद से पूर्व प्रेमी नाराज था और युवक को लगातार धमका रहा था. हाल ही में युवती के पूर्व प्रेमी के दो रिश्तेदारों ने उसके नये प्रेमी को उसके घर से जबरन उठाया और उसे हालीशहर के कापा चकला ग्राम पंचायत क्षेत्र में ले जाकर बुरी तरह पीटा. आरोप है कि प्रताड़ना के दौरान उसके साथ अमानवीय व्यवहार भी किया गया.

बाद में आरोपियों ने इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस के अनुसार, वीडियो वायरल होने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल छापेमारी शुरू की गयी और दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया. पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों ने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है. उधर, पीड़िता का कहना है कि उसका और उसके पूर्व प्रेमी का संबंध काफी पहले ही खत्म हो गया था. इसके बावजूद वह उसके निजी जीवन में दखल देने की कोशिश कर रहा था. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है