कमरहट्टी : मनमाना चंदा देने से इनकार करने पर युवक की बेरहमी से पिटाई

कमरहट्टी नगरपालिका के वार्ड-25 में गणेश पूजा के नाम पर मनमाना चंदा मांगने का विरोध करने पर एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गयी.

By SUBODH KUMAR SINGH | August 17, 2025 1:22 AM

कमरहट्टी नगरपालिका के वार्ड-25 की घटना

बैरकपुर. कमरहट्टी नगरपालिका के वार्ड-25 में गणेश पूजा के नाम पर मनमाना चंदा मांगने का विरोध करने पर एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गयी. सिर पर ईंट से कई वार करने के बाद युवक की हालत गंभीर है और उसे सागर दत्ता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. घायल युवक की पहचान आदित्य मोहंती (22) के रूप में हुई है. पीड़ित परिवार ने बेलघरिया थाने में रोहित समेत सात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. परिवाजनों के अनुसार, शुक्रवार रात जब आदित्य घर लौट रहा था, तभी रोहित सिंह और उसके साथियों ने उसे रोका. उन्होंने गणेश पूजा के लिए 50,000 रुपये का चंदा मांगा. जब आदित्य ने देने से इनकार किया, तो आरोपियों ने उसे बाइक से उतारकर जमकर पीटा. उन्होंने उसके सिर पर ईंट से कई वार किये और उसका सिर नाले में डुबाने की कोशिश भी की. आदित्य की मां के चिल्लाने पर हमलावर मौके से फरार हो गये. उधर, स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये बदमाश अक्सर इलाके में आतंक मचाते हैं और जबरन चंदा वसूलते हैं. आदित्य ने इसी जबरन वसूली का विरोध किया था, जिसके कारण उस पर हमला हुआ.

वहीं, भाजपा और माकपा ने इस घटना के पीछे तृणमूल का हाथ होने का आरोप लगाया है.जबकि तृणमूल नेता गोपाल साहा ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है