चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं, वोटर लिस्ट में हो रही गलत मैपिंग : फिरहाद

मंत्री व कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वोटर लिस्ट में जानबूझकर गलत मैपिंग की जा रही है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 3, 2025 1:41 AM

कोलकाता. मंत्री व कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वोटर लिस्ट में जानबूझकर गलत मैपिंग की जा रही है. फिरहाद ने ये बातें चौरंगी विधानसभा क्षेत्र के वॉर रूम का दौरा करते हुए कहीं. उन्होंने बताया कि उनके कार्यकर्ता मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि चुनाव आयोग निष्पक्ष रूप से कार्य नहीं कर रहा है. मेयर ने कहा कि कुछ जगहों पर वोटरों के नाम मतदाता सूची से हटाये जा रहे हैं. उनका आरोप है कि लंबे समय से इलाके में रहने वाले कई परिवारों के नाम, जो 2002 की मतदाता सूची में शामिल थे, अब 2025 की सूची में गायब हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कई लोगों के साथ यह समस्या लगातार हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है