मेटल कारखाने के सामने श्रमिकों का प्रदर्शन
हल्दिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र में एक्साइड मेटल फैक्टरी के गेट पर मजदूरों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया.
हल्दिया. हल्दिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र में एक्साइड मेटल फैक्टरी के गेट पर मजदूरों ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. उचित वेतन देने व काम की गारंटी करने की मांग पर लगभग 1200 मजदूर दिन भर धरना प्रदर्शन किये. इस मुद्दे पर आइएनटीटीयूसी के प्रतिनिधियों ने प्रबंधन से मुलाकात की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. प्रबंधन ने मौखिक रूप से एक हफ्ते का समय मांगा, लेकिन मजदूर समय देने को तैयार नहीं हुए. मजदूरों का आरोप है कि पांच साल से काम करने के बावजूद प्रबंधन की ओर से उन्हें कोई लाभ नहीं दिया जा रहा है. काम की कोई गारंटी नहीं है. वेतन को लेकर भी अब तक कोई समझौता नहीं हुआ है. कारखाने के अधिकारी दिन-ब-दिन काम का बोझ बढ़ा रहे हैं. मजदूरों ने कारखाने का उत्पादन ठप कर दिया. यूनियन नेता प्रदीप दे ने कहा कि श्रमिकों ने कई मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है. अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं. समस्या का जल्द ही समाधान हो जायेगा. उन्होंने कहा कि श्रमिक व प्रबंधन, दोनों को साथ लेकर उद्योग का विकास करना चाहते हैं. श्रमिकों ने कहा कि समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
