जगदल की जूट मिल में श्रमिक की मौत, मुआवजे के लिए हंगामा

जगदल स्थित एलायंस जूट मिल में सोमवार को एक श्रमिक की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि बाथरूम में गिरने से उसकी जान गयी.

By SUBODH KUMAR SINGH | August 26, 2025 1:30 AM

प्रबंधन ने ₹2.25 लाख का मुआवजा देने पर दी सहमति, काम रहा ठप

संवाददाता, बैरकपुर.

जगदल स्थित एलायंस जूट मिल में सोमवार को एक श्रमिक की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि बाथरूम में गिरने से उसकी जान गयी. इस घटना के बाद श्रमिकों ने मुआवजे की मांग को लेकर काफी देर तक हंगामा किया और मिल प्रबंधन के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. अंत में मिल प्रबंधन की ओर से प्रदर्शनकारियों की मांगों को स्वीकार करने के बाद विरोध प्रदर्शन हटा और पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी. इस घटना के कारण सोमवार को मिल में सारा दिन काम बंद रहा.

जानकारी के अनुसार, मृत श्रमिक का नाम देहाड़ी यादव (55) था. वह जगदल थाना क्षेत्र के जूट मिल कुली लाइन का निवासी था और बाइंडिंग विभाग में काम करता था. वह सुबह की पाली में काम पर पहुंचा था. इस दौरान वह मिल के बाथरूम में गया था. काफी देर तक बाथरूम से वापस न लौटने पर जब लोगों ने जाकर देखा तो वह वहीं गिरे पड़े थे.

यूनियन की मांग और प्रबंधन का निर्णय : खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पर अन्य श्रमिकों ने जूट टेक्सटाइल वर्कर यूनियन के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. उन्होंने मिल परिसर में ही प्रबंधन से मुआवजे के तौर पर पांच लाख रुपये और मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की. जूट मिल के जूट टेक्सटाइल वर्कर यूनियन के महासचिव अमर कुमार सिंह ने कहा कि प्रबंधन पांच लाख की मांग को स्वीकार नहीं कर रहा था. काफी देर तक आंदोलन के बाद प्रबंधन 2 लाख 25 हजार रुपये मुआवजा देने पर राजी हुआ. अंत में तृणमूल की ओर से भी यूनियन के लोग पहुंचे. उस राशि पर ही सहमति के बाद आंदोलन को समाप्त करते हुए विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ.

आरोप है कि मिल अधिकारियों ने मुआवजा न देने की मंशा से शव को तुरंत बाहर निकालने की कोशिश की थी, लेकिन श्रमिकों के आंदोलन के कारण प्रबंधन को झुकना पड़ा. मौके पर पहुंची जगदल थाने की पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्राथमिक जांच में बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से ही मौत हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है