बंगाल में महिलाएं असुरक्षित : मालवीय
भाजपा आइटी सेल के प्रमुख और पश्चिम बंगाल के केंद्रीय सह-प्रभारी अमित मालवीय ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सीधा निशाना साधा है.
कोलकाता. भाजपा आइटी सेल के प्रमुख और पश्चिम बंगाल के केंद्रीय सह-प्रभारी अमित मालवीय ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सीधा निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए असुरक्षित हो चुका है. सोमवार को मालवीय ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला इंटर्न के साथ बलात्कार और हत्या के बाद अब मालदा मेडिकल कॉलेज में भी भयावह घटना सामने आयी है. इंटर्न डॉक्टर मयूराक्षी घोष के साथ मुस्लिम डॉक्टर मोहम्मद मिजानुर रहमान ने उत्पीड़न और दुर्व्यवहार किया. महिलाओं का यह दु:स्वप्न जारी है.” भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि जब पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराने का साहस दिखाया, तो उन्हें और उनके सहयोगियों को 12 घंटे तक प्रिंसिपल के दफ्तर में बंद कर दिया गया, फोन पर धमकियां दी गयीं और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. उन्होंने सवाल किया कि क्या यही उन युवतियों का भविष्य है जो समाज की सेवा का सपना लेकर डॉक्टर बनने का रास्ता चुनती हैं?
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
