बकाया पैसे नहीं देने पर महिला के घर पर हमला
बकाया पैसा न चुका पाने पर एक महिला के घर में घुसकर हमला किया गया. घटना उत्तर 24 परगना के दमदम थाना क्षेत्र के बदरा इलाके की है.
घटना का दृश्य सीसीटीवी में कैद
बैरकपुर. बकाया पैसा न चुका पाने पर एक महिला के घर में घुसकर हमला किया गया. घटना उत्तर 24 परगना के दमदम थाना क्षेत्र के बदरा इलाके की है. मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता का नाम मझिता बीबी है. मझिता ने पियाली देबनाथ नामक एक महिला से एक लाख रुपये उधार लिया था. उसने 80 हजार रुपये वापस लौटा दिये थे लेकिन 20 हजार अभी भी बकाया था. जब वह महिला पैसे नहीं चुका पायी तो आरोप है कि नशे की हालत में कुछ बदमाशों ने उसके घर में आकर हमला किया. कथित तौर पर घर में घुसकर महिला और उनके घर के सदस्यों के साथ मारपीट की गयी. घटना का दृश्य सीसीटीवी में कैद हो गया है. दमदम थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
