तर्पण घाट पर महिला की सोने की चेन गायब

चुंचुड़ा में तर्पण घाट पर दो भरी सोने का हार गायब हो गया.

By SUBODH KUMAR SINGH | September 22, 2025 2:29 AM

हुगली. चुंचुड़ा में तर्पण घाट पर दो भरी सोने का हार गायब हो गया. वहीं, स्नान करते समय डूब रह एक शख्स को नगरपालिका के कर्मचारियों ने बचा लिया. महालया पर पूर्वजों के तर्पण के लिए सुबह से ही गंगा घाटों पर भारी भीड़ जमा थी. चुंचुड़ा के मयूरपंखी घाट पर भीड़ के बीच चुंचुड़ा नगरपालिका के आठ नंबर वार्ड, कपासडांगा की निवासी बिपाशा साहा स्नान करने आयी थीं. गंगा स्नान के बाद घाट के पास एक दुकान पर खड़ी होकर मिठाई खरीद रही थीं. तभी उन्हें अहसास हुआ कि गले से सोने का हार गायब है. उनके साथ उनके पति बिमल साहा भी मौजूद थे. उन्होंने तुरंत इस घटना की जानकारी दी. बिपाशा साहा और उनके पति गंगा घाट लौटकर पुलिसकर्मियों को हार खो जाने की बात बतायी. पुलिस ने उन्हें थाने जाकर डायरी दर्ज कराने की सलाह दी. वहीं, रविवार सुबह तर्पण के दौरान घाट पर डूब रहे एक शख्स को नगरपालिका के कर्मचारियों ने बचाया. नगरपालिका की ओर से माइक से लोगों को सतर्क किया गया और गहने पहन कर स्नान करने से भी मना किया गया. इस घटना के बाद चंदननगर पुलिस के डीएसपी अलकानंदा भावाल और चुंचुड़ा के थाना प्रभारी रामेश्वर ओझा घाटों का निरीक्षण कर सुरक्षा सुनिश्चित करते दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है