रानीगंज : दामोदर नदी से महिला का शव हुआ बरामद

विधानसभा क्षेत्र के तीराट इलाके में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब दामोदर नदी के तट पर एक महिला का शव बरामद हुआ.

By SUBODH KUMAR SINGH | August 25, 2025 1:13 AM

रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के तीराट इलाके में फैली सनसनी

प्रतिनिधि, रानीगंज.

विधानसभा क्षेत्र के तीराट इलाके में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब दामोदर नदी के तट पर एक महिला का शव बरामद हुआ. मृतका की पहचान मंटू मालाकार की पत्नी सुष्मिता मालाकार के रूप में हुई है, जो रोटी बाटी ग्राम पंचायत के चपुई गांव की निवासी थीं.

बांकुड़ा पुलिस की कार्रवाई

शव मिलने का स्थान बांकुड़ा जिले के अधिकार क्षेत्र में आता है. इसी कारण सालतोड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. बाद में नाव के जरिये शव को पोस्टमार्टम के लिए बांकुड़ा भेजा गया. परिजनों के अनुसार, सुष्मिता एक दिन पूर्व प्रातः से लापता थीं. उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट निमचा फांड़ी में दर्ज करायी गयी थी. रविवार सुबह चेलोद ग्रामवासी जब नदी किनारे पहुंचे तो पानी में शव को देखा. ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि महिला की मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है