रेल लाइन के किनारे मिला महिला का रक्तरंजित शव
दक्षिण 24 परगना के महेशतला थाना इलाके के संतोषपुर में रेलवे लाइन के किनारे एक महिला का रक्तरंजित शव बरामद किया गया.
महिला के बैग से मिले आधार कार्ड से उसके बारे में पता चला
संवाददाता, डायमंड हार्बर.
दक्षिण 24 परगना के महेशतला थाना इलाके के संतोषपुर में रेलवे लाइन के किनारे एक महिला का रक्तरंजित शव बरामद किया गया.
पुलिस ने गुरुवार की रात शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लेकिन उसकी मौत कैसे हुई, यह हत्या है या फिर आत्महत्या या महज एक दुर्घटना है? पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात स्थानीय लोगों ने महेशतला थाना अंतर्गत संतोषपुर पहाड़पुर रोड पर रेलवे लाइन के किनारे एक महिला को रक्तरंजित अवस्था में पड़ा देखा. इसकी सूचना महेशतला पुलिस थाने को दी गयी. महेशतला पुलिस और जीआरपी ने मौके पर जाकर रक्तरंजित अवस्था में पड़ी महिला को बाहर निकाला. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला के शव के पास एक बैग पड़ा था.
पुलिस को उस बैग से एक मोबाइल चार्जर और आधार कार्ड मिला. पुलिस को उस आधार कार्ड से महिला का नाम और पता मालूम पड़ा. मृत महिला का नाम रिंकू समाद्दार (39) है. वह कोलकाता के जादवपुर की रहनेवाली थी. महिला जादवपुर से महेशतला के संतोषपुर कैसे आई? क्या उसने आत्महत्या की या उसकी हत्या कर शव को सड़क किनारे छोड़ दिया गया? पुलिस ऐसे कई सवालों के जवाब तलाश रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
