फंदे से लटका मिला महिला का शव, हत्या का आरोप
अक्सर वह नशे में उसके साथ मारपीट करता था. शनिवार सुबह खबर मिली कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है.
कल्याणी. नदिया जिले के कृष्णगंज में बोआलियापाड़ा निवासी एक महिला का शव फंदे से लटका मिला. मृतका का नाम करुणा मजूमदार है. यह घटना शनिवार सुबह करीब सात बजे की है. घरवालों का आरोप है कि करुणा का पति तारक मजूमदार शराबी है. अक्सर वह नशे में उसके साथ मारपीट करता था. शनिवार सुबह खबर मिली कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है. जब वे मौके पर पहुंचे, तो देखा कि करुणा गमछे के सहारे फंदे से लटकी हुई थी. सूचना पाकर कृष्णगंज थाने की पुलिस वहां पहुंची और महिला को कृष्णगंज ग्रामीण अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतका की मां प्रमिला रॉय ने अपने दामाद सहित अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. उन्होंने आरोप लगाया कि पीट-पीटकर करुणा की हत्या की गयी और मामले को आत्महत्या बताने के लिए उसके शव को फंदे से लटका दिया गया. उधर, पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए शक्तिनगर जिला अस्पताल भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद उसकी मौत की वजह पता चलेगी. वहीं, घटना के बाद से मृतका का पति फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
