प्रणाम के बहाने मूर्ति से गहने चुराने वाली महिला गिरफ्तार
बेहला इलाके के एक मंदिर में चोरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की, जिसमें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला को गिरफ्तार किया गया.
बेहला थाने की पुलिस ने बरानगर से आरोपी को दबोचा कोलकाता. मंदिरों में पूजा-अर्चना के बहाने भगवान की मूर्तियों से कीमती गहने चुराने वाली एक शातिर महिला को बेहला थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपित की पहचान कृष्णा माइती (56) के रूप में हुई है. वह उत्तर कोलकाता के बरानगर इलाके की रहने वाली बतायी गयी है. बेहला इलाके के एक मंदिर में चोरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की, जिसमें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला को गिरफ्तार किया गया. लालबाजार सूत्रों के अनुसार, बेहला क्षेत्र के चंडीतला रोड स्थित सतीमाता मंदिर में भगवान की मूर्ति से सोने-चांदी के कीमती जेवरात अचानक गायब पाये गये. मंदिर अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर एक अधेड़ महिला को मूर्ति के सामने खड़े होकर पूजा करते हुए देखा गया. महिला के मंदिर से बाहर निकलते ही पुजारी और वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने पाया कि मूर्ति से सोना जड़ित चांदी का मुकुट और अन्य कीमती जेवरात गायब हैं. काफी खोजबीन के बावजूद गहनों का कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जांच में सामने आया कि आरोपित महिला पहले मंदिर की रेकी करती थी. वह यह पता लगाती थी कि परिसर में सीसीटीवी कैमरे कहां-कहां लगे हैं. इसके बाद वह पूजा के बहाने मंदिर के भीतर प्रवेश करती और अपनी छड़ी के सहारे मूर्ति के बेहद करीब पहुंच जाती थी. मौका मिलते ही वह चांदी का मुकुट, चेन और अन्य जेवरात उतार लेती थी. जब तक पुजारी और भक्त चोरी को समझ पाते, तब तक महिला फरार हो चुकी होती थी. मामले की सूचना मिलते ही बेहला थाने की पुलिस ने जांच तेज की और मुखबिरों की मदद से कृष्णा माइती को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह अन्य इलाकों के मंदिरों में भी इसी तरह पूजा के बहाने मूर्तियों पर चढ़े गहनों को निशाना बनाती थी और प्रणाम करने के दौरान उन्हें चुरा लेती थी. पुलिस फिलहाल आरोपित महिला से पूछताछ कर चोरी किये गये गहनों की बरामदगी की कोशिश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
