पानीहाटी में महिला तृणमूल पार्षद पर दादागीरी का आरोप
पानीहाटी नगरपालिका के 26 नंबर वार्ड की महिला तृणमूल पार्षद श्रावंती राय पर एक व्यवसायी की दुकान के सामने सिमेंट का स्लैब तोड़ने और पानी का कनेक्शन काटने का आरोप लगा है.
नगरपालिका चेयरमैन ने दिया जांच का आश्वासन
संवाददाता, बैरकपुर.
पानीहाटी नगरपालिका के 26 नंबर वार्ड की महिला तृणमूल पार्षद श्रावंती राय पर एक व्यवसायी की दुकान के सामने सिमेंट का स्लैब तोड़ने और पानी का कनेक्शन काटने का आरोप लगा है. जानकारी के अनुसार, उक्त इलाके में निर्माण सामग्री बेचने वाले व्यवसायी अमित बारूई की दुकान है. अमित बारूई का 2016 में देहांत हो गया था और उनके व्यवसाय को उनकी पत्नी चिंतारानी बारूई चला रही हैं. उनका आरोप है कि बिना किसी नोटिस या अनुमति के उनकी दुकान के सामने का सिमेंट का स्लैब और पानी का कनेक्शन तोड़ दिया गया. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो धमकी भी दी गयी. पीड़ित महिला व्यवसायी ने मामले की शिकायत पानीहाटी नगरपालिका के चेयरमैन सोमनाथ दे से की. चेयरमैन ने जांच का आश्वासन दिया है. मालूम हो कि इससे पहले भी महिला पार्षद पर एक महिला स्कूटी चालक से उनके स्कूटी की टक्कर लगने के बाद मारपीट करने का मामला सामने आया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
