कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स में फैक्टरी के पास गला रेतकर महिला की हत्या

पाटुली थाना क्षेत्र स्थित फ्लोटिंग मार्केट कैनल में गुरुवार देर रात एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 30, 2025 1:18 AM

क्राइम. कॉम्प्लेक्स के प्लॉट नंबर छह के पास लहूलुहान हालत में मिला शव

प्राथमिक जांच के बाद महिला के पति की पहली पत्नी के बेटे को पुलिस ने किया अरेस्ट

संवाददाता, कोलकाता

कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स (केएलसी) इलाके में फैक्टरी के पास एक महिला कर्मचारी का लहूलुहान शव बरामद किया गया. मृतक महिला की पहचान बिलकिस बीबी (39) के तौर पर हुई है. घटना कोलकाता के लेदर कॉम्प्लेक्स के अंदर गुरुवार रात की है. महिला कॉम्प्लेक्स के गेट नंबर दो के प्लॉट नंबर छह के पास सड़क पर पड़ी थी. शव देखकर अन्य कर्मचारियों ने इसकी सूचना केएलसी थाने की पुलिस को दी. पुलिस ने वहां आकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने मृतका के पति की पहली पत्नी के बेटे रोहित गाजी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, शव की हालत देखकर पता चला कि महिला की गला रेतकर हत्या की गयी है. उसके शरीर पर कई जगहों पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं. पुलिस को जांच में पता चला कि बिलकिस पिछले पांच वर्षों से लेदर कॉम्प्लेक्स स्थित एक टैनरी में काम करती थी. उसका पति करीम गाजी उसके पास की टैनरी में काम करता था. बिलकिस करीम गाजी की दूसरी पत्नी थी. दंपती भांगड़ के घटकपुकुर में किराये के एक मकान के कमरे में रहते थे. हर दिन की तरह गुरुवार को भी दिन में पति-पत्नी एक साथ काम करने आये थे.

काम के बाद घर लौटते समय, अन्य मजदूरों ने अचानक किसी महिला की चीखें सुनीं. जब वे बाहर आये, तो उन्होंने महिला को लहूलुहान हालत में देखा. उसका पति करीम गाजी भी पास की फैक्टरी से वहां आ गया. इसके बाद बिलकिस को गंभीर हालत में एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को करीम से पूछताछ में उसकी पहली पत्नी रेहाना बीबी और बेटे रोहित गाजी के बारे में जानकारी मिली.

रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन रेहाना भाग गयी है. रोहित को उत्तर 24 परगना के हाड़ोआ से गिरफ्तार किया गया. पुलिस का मानना है कि पति की दूसरी शादी बिलकिस के साथ होने के बाद से परिवार में विवाद शुरू हो गया था. जिसके कारण यह हत्या हुई.

पाटुली फ्लोटिंग मार्केट कैनल से शव बरामद

कोलकाता. पाटुली थाना क्षेत्र स्थित फ्लोटिंग मार्केट कैनल में गुरुवार देर रात एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान सुमंत दास गुप्ता (49) के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही पाटुली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. पुलिस यह जांच कर रही है कि सुमंत दास गुप्ता की मौत दुर्घटना से हुई या किसी साजिश के तहत उन्हें कैनल में धकेला गया. पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है