मछली पकड़ने के दौरान लापता हुई महिला मिली

दक्षिण 24 परगना के फूलबाड़ी इलाके की 25 वर्षीय पूर्णिमा दोलुई मछली पकड़ने गयी थी और एक सितंबर से लापता थी.

By SANDIP TIWARI | September 12, 2025 12:26 AM

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के फूलबाड़ी इलाके की 25 वर्षीय पूर्णिमा दोलुई मछली पकड़ने गयी थी और एक सितंबर से लापता थी. विभिन्न स्थानों पर खोज के बावजूद उनका कोई पता नहीं चला. गुरुवार की सुबह स्थानीय मछुआरों ने गंगासागर के कशतला क्षेत्र के नदी के जंगल में उसे संदिग्ध हालत में देखा. तुरंत सागर थाने की पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने महिला को रुद्रनगर ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पूर्णिमा की हालत स्थिर बतायी जा रही है.घटना के समय क्या हुआ, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. महिला की हालत ठीक होने के बाद ही पूरी घटना का खुलासा हो सकेगा. पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी है. गंगासागर क्षेत्र में मछली पकड़ने के लिए नदी के किनारे और जंगल क्षेत्रों में जाना आम है, लेकिन यह कभी-कभी खतरनाक साबित हो जाता है. पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि अकेले नदी या जंगल में न जायें और सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है