एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस के एस-7 कोच में महिला ने दिया बच्चे को जन्म
एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस में एक महिला यात्री ने यात्रा के दौरान शिशु को जन्म दिया. घटना तीन सितंबर को दोपहर आसनसोल स्टेशन पर हुई.
कोलकाता. एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस में एक महिला यात्री ने यात्रा के दौरान शिशु को जन्म दिया. घटना तीन सितंबर को दोपहर आसनसोल स्टेशन पर हुई. ट्रेन के एस-7 कोच में बर्थ संख्या 12 पर यात्रा कर रही कुमारी (26), पत्नी श्री कुमार को स्टेशन पर पहुंचते ही प्रसव पीड़ा हुई. परिजनों और अन्य यात्रियों ने तत्काल रेल मदद पोर्टल के माध्यम से इसकी सूचना अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही कॉमर्शियल कंट्रोल और स्टेशन प्रबंधक सक्रिय हुए और तुरंत चिकित्सा दल को बुलाया. गौरी देवी अस्पताल से डॉ पीके चटर्जी के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम बिना देर किये ट्रेन के कोच में पहुंची. समय पर इलाज मिलने से महिला ने दोपहर 3:08 बजे एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया. इसके बाद मां और बच्चे दोनों को रेलवे एम्बुलेंस से सुरक्षित आसनसोल उप-मंडल अस्पताल पहुंचाया गया. रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी के सहयोग से उन्हें तुरंत भर्ती कराया गया. फिलहाल मां और शिशु दोनों की हालत स्थिर बतायी जा रही है. यात्रियों ने रेलवे की त्वरित व्यवस्था की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
