दुर्घटना में महिला की मौत, चार लोग हुए घायल
चार अन्य लोग घायल हो गये हैं. दोनों ट्रक के चालक घटनास्थल से फरार हो गये.
बैरकपुर. नोआपाड़ा थाना के पलता बस स्टैंड के पास घोषपाड़ा रोड पर बुधवार को दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी और चार लोग घायल है. जानकारी के मुताबिक, मृत महिला का नाम तारा धारा है. नैहाटी जा रही दो मालवाही गाड़ी एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश में आपस में टकरा गयी. इस दौरान एक गाड़ी अनियंत्रित होकर एक मोटरसाइकिल, एक ऑटो, एक खड़ी टैक्सी और सड़क पर पैदल जा रही एक महिला को टक्कर मार दी. घटना में घटनास्थल पर एक महिला की मौत हो गयी. चार अन्य लोग घायल हो गये हैं. दोनों ट्रक के चालक घटनास्थल से फरार हो गये. लोगों ने नोआपाड़ा थाने की पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पैदल जा रही महिला को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. टैक्सी चालक समेत चार घायल अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस ने दोनों मालवाही गाड़ी को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
