हथियार व 20 राउंड कारतूस के साथ महिला हुई गिरफ्तार

बरानगर से एक महिला को पिस्तौल और 20 राउंड कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.

By SUBODH KUMAR SINGH | December 3, 2025 12:37 AM

परिवार वालों को धमकाने के लिए पिस्तौल का कर रही थी इस्तेमाल

बैरकपुर. बरानगर से एक महिला को पिस्तौल और 20 राउंड कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बरानगर थाने की पुलिस ने कार्रवाई की और महिला को पिस्तौल और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महिला की पहचान रितिका बेरा उर्फ टिन्नी के रूप में हुई है. गिरफ्तार महिला को मंगलवार को बरानगर थाने की पुलिस ने बैरकपुर सब-डिवीजन कोर्ट में पेश कर उसकी कस्टडी मांगी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने रितिका को बरानगर में नियोगी पाड़ा रोड इलाके में स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपी के घर पर रेड कर एक पिस्तौल और 20 राउंड कारतूस भी बरामद किया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार रितिका, प्रॉपर्टी विवाद के कारण अपने ही परिवार वालों को पिस्तौल दिखाकर धमका रही थी. जानकारी मिलने पर पुलिस ने रेड की और रितिका को पिस्तौल और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है