खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाये जा रहे अभूतपूर्व कदम : ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार ने राज्य के प्रत्येक व्यक्ति को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाये हैं. विश्व खाद्य दिवस पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की प्रमुख योजना ‘खाद्य साथी’ लगभग नौ करोड़ लोगों को मुफ्त राशन प्रदान करती है.

By BIJAY KUMAR | October 16, 2025 10:14 PM

कोलकाता.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार ने राज्य के प्रत्येक व्यक्ति को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाये हैं. विश्व खाद्य दिवस पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की प्रमुख योजना ‘खाद्य साथी’ लगभग नौ करोड़ लोगों को मुफ्त राशन प्रदान करती है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा : विश्व खाद्य दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं! राज्य के प्रत्येक व्यक्ति के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी सरकार का प्राथमिक लक्ष्य है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमने 2011 से कई अभूतपूर्व कदम उठाये हैं. मुख्यमंत्री ने कहा : लगभग 54 लाख लोगों को विशेष खाद्य पैकेज भी दिये गये हैं, जिनमें जंगल महल के निवासी, चक्रवात आइला से प्रभावित परिवार के साथ-साथ टोटो जनजाति और चाय बागान श्रमिक शामिल हैं.

ममता बनर्जी ने कहा कि दुर्गापूजा, काली पूजा, छठ पूजा और रमजान जैसे प्रमुख त्योहारों के दौरान राज्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को रियायती दामों पर आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराता है. उन्होंने कहा कि मां परियोजना के तहत गरीब लोगों को मात्र पांच रुपये में दोपहर का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. 356 मां कैंटीन के माध्यम से 8.58 करोड़ गरीब लोगों को लाभ हुआ है. खाद्य साथी परियोजना के माध्यम से खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस वर्ष राज्य सरकार ने 16.50 लाख किसान मित्रों से सीधे रिकॉर्ड 56.33 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को उनके धान का उचित मूल्य मिला है, जो सीधे उनके बैंक खातों में जमा कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य भर में सुफल बांग्ला के 745 आउटलेट के जरिये लोगों को बाजार भाव से काफी कम दामों पर सब्जियां और फल मिल रहे हैं. अब सुफल बांग्ला में मछली भी किफायती दामों पर मिल रही है. लोगों की सुविधा के लिए इन आउटलेट की संख्या में वृद्धि की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है