ठंड का कहर जारी, उत्तर बंगाल में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

West Bengal Weather: पश्चिम बंगाल में ठंड का कहर जारी है. राजधानी कोलकाता के तापमान में पिछले 24 घंटे के दौरान 2 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट दर्ज की गयी है. अलीपुर मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल में आने वाले दिनों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है. उत्तर बंगाल के सभी जिलों के लिए घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया गया है.

By Mithilesh Jha | January 6, 2026 6:25 AM

West Bengal Weather: पश्चिम बंगाल में ठंड का कहर जारी है. उत्तर बंगाल में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. कहा है कि राजधानी कोलकाता में फिर से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. पिछले 24 घंटे के दौरान महानगर का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस घटा. अलीपुर मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. तापमान में फिर से 3-4 डिग्री सेंटीग्रेड तक की गिरावट आ सकती है.

कोलकाता का तापमान 12.5 डिग्री सेंटीग्रेड

कोलकाता का तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.7 डिग्री सेंटीग्रेड कम है. सोमवार को दोपहर बाद शहर में धूप देखने को मिला. हलांकि, उत्तरी हवाएं अभी भी चल रहीं हैं. इसकी वजह से ठंड में कमी नहीं आयी है. उत्तर बंगाल में बारिश की संभावना जतायी गयी है. अलीपुर मौसम विभाग ने बताया है कि दार्जिलिंग में हल्की बारिश के साथ कहीं-कहीं बर्फबारी हो सकती है.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

West Bengal Weather: उत्तर बंगाल के सभी जिलों में घने कोहरे की चेतावनी

मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल के सभी जिलों के लिए घने कोहरे की चेतावनी जारी की गयी है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले 3 दिनों में दक्षिण बंगाल में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है. अगले 5 दिनों तक दक्षिण बंगाल में तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री कम रहने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें

कोलकाता में चढ़ा तापमान, दक्षिण बंगाल में घने कोहरे का अलर्ट

ठिठुर रहा कोलकाता, बंगाल में अभी और बढ़ेगी ठंड