और गिरा तापमान, क्रिसमस के बाद ठंड होगी प्रचंड, कोहरे से विमान सेवा प्रभावित

Weather Forecast: पश्चिम बंगाल में 24 घंटे के दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. अलीपुर मौसम विभाग ने बताया है कि अभी कड़ाके की ठंड के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ेगा. क्रिसमस के दौरान तापमान में फिर से कमी आ सकती है. उसके बाद पारा धीरे-धीरे गिरना शुरू हो जायेगा. क्रिसमस से लेकर साल के आखिर तक तापमान कम रह सकता है. मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार से कोहरा कम होने लगेगा.

By Mithilesh Jha | December 22, 2025 6:10 AM

Weather Forecast: सुबह में कोहरा और उत्तरी हवाओं के असर से शनिवार की तुलना में रविवार को कोलकाता का तापमान और गिर गया. रविवार को कोलकाता में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. कोलकाता समेत उत्तर और दक्षिण बंगाल के कई जिले सुबह से ही कोहरे की चादर में लिपटे रहे. हालांकि शनिवार से तस्वीर कुछ बदल गयी. महानगर वासियों को दिन भर ठंडी उत्तर-पूर्वी हवा की ठिठुरन महसूस हुई.

कड़ाके की ठंड के लिए अभी करना होगा इंतजार- मौसम विभाग

अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि अभी कड़ाके की ठंड के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ेगा. क्रिसमस के दौरान तापमान में फिर से कमी आ सकती है. उसके बाद पारा धीरे-धीरे गिरना शुरू हो जायेगा. क्रिसमस से लेकर साल के आखिर तक तापमान कम रह सकता है. मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार से कोहरा कम होने लगेगा.

कोलकाता का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेंटीग्रेड गिरा

शनिवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस था. इसकी तुलना में रविवार सुबह तापमान में लगभग 2 डिग्री की गिरावट आयी. राज्य के अन्य जिलों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. रविवार सुबह कोलकाता में न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.7 डिग्री कम था.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

घने कोहरे के कारण विमान सेवा प्रभावित, कई फ्लाइट रद्द

दिल्ली हवाई अड्डे समेत देश के कई एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण विमान सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हो रही हैं. रविवार को भी घने कोहरे के कारण कई एयरपोर्ट पर इसका प्रभाव देखा गया. कोलकाता एयरपोर्ट से भी विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ.

Weather Forecast: कोलकाता से कई उड़ानें रहीं रद्द

कोहरे की वजह से कोलकाता से कई उड़ानें रद्द रहीं. रांची से कोलकाता आने वाले 3 विमान रद्द कर दिये गये. इनमें से 2 उड़ानें पहले ही 31 दिसंबर तक के लिए निरस्त की जा चुकी हैं. रविवार को रांची से कोलकाता की इंडिगो फ्लाइट 657562 सुबह 7:30 बजे थी, जो 8:25 बजे कोलकाता पहुंचने वाली थी. यह उड़ान घने कोहरे के कारण रद्द कर दी गयी. इसी तरह से कोलकाता से सुबह 5:55 बजे रांची के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की 6ई 7561 उड़ान भी रद्द कर दी गयी.

चंडीगढ़ से कोलकाता की फ्लाइट भी रद्द

चंडीगढ़ से सुबह 7:05 बजे की इंडिगो की उड़ान 6627 को 9:10 बजे कोलकाता पहुंचना था, लेकिन वह भी रद्द रही. इसी तरह कोलकाता और अहमदाबाद के बीच भी कुछ उड़ानें खराब विजिबिलिटी के कारण प्रभावित हुई हैं. इसके अलावा दिन भर कई प्रमुख शहरों के लिए उड़ानें तय समय से कुछ समय विलंब से संचालित हुईं, जिससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी.

रांची से बागडोगरा जाने वाले यात्रियों को हुई भारी परेशानी

आनंद जैन ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि रविवार सुबह 6ई7562 से रांची से कोलकाता होते हुए बागडोगरा जाने वाला था, लेकिन मेरी यह फ्लाइट कैंसिल हो गयी. इससे मुझे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

इसे भी पढ़ें

Bengal Weather Forecast : आज से कोलकाता समेत जिलों में 3 दिन तक लगातार बारिश की संभावना