पंप खराब होने से बैंडेल ईएसआइ अस्पताल में 24 घंटे से जल संकट

बैंडेल ईएसआइ अस्पताल में पंप खराब होने के कारण पिछले 24 घंटे से अधिक समय से जल आपूर्ति बाधित है.

By SUBODH KUMAR SINGH | October 14, 2025 12:51 AM

हुगली. बैंडेल ईएसआइ अस्पताल में पंप खराब होने के कारण पिछले 24 घंटे से अधिक समय से जल आपूर्ति बाधित है. पानी की किल्लत के चलते मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विशेषकर शौचालयों में पानी नहीं होने से स्थिति गंभीर हो गयी है. सूत्रों के अनुसार, अस्पताल में लगे दोनों पंप रविवार सुबह से ही बंद हो गये, जिसके कारण ओवरहेड टैंक में पानी नहीं पहुंच पाया. नतीजतन, अस्पताल के विभिन्न वार्डों में पानी की भारी कमी हो गयी. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी स्थिति सामान्य नहीं हो पायी थी. पेयजल की आपूर्ति सामान्य बनाये रखने के लिए अस्पताल प्रशासन पानी के जार खरीद रहा है और रात में मरीजों को 20 लीटर के जार से पीने का पानी उपलब्ध कराया गया. इसके अलावा, चुंचुड़ा नगरपालिका की ओर से भी एक पानी का टैंकर भेजा गया.

हालांकि, देर रात तक शौचालयों में पानी नहीं था, जिससे मरीजों को सबसे अधिक असुविधा हुई. अस्पताल सूत्रों ने बताया कि रविवार रात में ही इच्छापुर से पंप मरम्मत करने वाले मिस्त्री को बुलाया गया था, और वे सोमवार सुबह भी मरम्मत कार्य करते देखे गये. पंपों की मरम्मत में अभी और समय लग सकता है. फिलहाल, ओवरहेड टैंक में पानी न पहुंच पाने के कारण वैकल्पिक पाइपलाइन के जरिए वार्डों तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था की गयी है.

अस्पताल सूत्रों का कहना है कि पंपों के पूरी तरह से दुरुस्त होने के बाद ही जलापूर्ति सामान्य हो पायेगी. इस संबंध में अस्पताल के अधीक्षक या वार्ड मास्टर ने कोई आधिकारिक टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है