इवीएम में मतदाता प्रार्थियों की तस्वीरें भी देख सकेंगे
दिनभर चली इस कार्यशाला में राज्य के 24 जिलाधिकारियों और मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
कोलकाता. वर्ष 2026 में होनेवाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को गति देते हुए चुनाव आयोग ने शुक्रवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (इवीएम) की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) पर उच्चस्तरीय कार्यशाला आयोजित की. दिनभर चली इस कार्यशाला में राज्य के 24 जिलाधिकारियों और मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया. कार्यशाला को राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल के साथ-साथ उप निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश भारती और आयोग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने संबोधित किया. आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारियों को 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले इवीएम के एफएलसी की विस्तृत प्रक्रियाओं से अवगत कराने के लिए यह कार्यशाला आयोजित की गयी है. आगे भी इसी तरह की जांच और परीक्षण जारी रहेंगे. बैठक में बैलेट यूनिट (बीयू), कंट्रोल यूनिट (सीयू) और वीवीपैट मशीनों की भौतिक जांच से जुड़ी प्रक्रियाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. मशीनों की कार्यक्षमता, मॉक पोल, खराब मशीनों के प्रबंधन और स्ट्रॉन्ग रूम में भंडारण से जुड़ी तकनीकी मानकों को भी विशेष रूप से समझाया गया. जिला निर्वाचन अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि एफएलसी के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की भागीदारी पर वे स्वयं नजर रखें, ताकि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रहे. और किसी तरह की छेड़छाड़ के आरोपों की गुंजाइश न बचे. उन्हें यह भी कहा गया कि चुनाव से कुछ दिन पहले अपने-अपने जिलों में राजनीतिक दलों को इवीएम से जुड़ी प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दें. चुनाव आयोग का प्रतिनिधिमंडल इस सप्ताह राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की समीक्षा करने के बाद कोलकाता लौटा और उसके तुरंत बाद यह कार्यशाला आयोजित की गयी. उप चुनाव आयुक्त ज्ञानेश भारती ने कहा कि आयोग के पास मशीनों का पूरा स्टॉक है. चुनाव आयोग ने इवीएम से जुड़े नियमों में बदलाव किया है. यह पहली बार होगा जब इवीएम में विधानसभावार सभी उम्मीदवारों का फोटो भी लगाया जायेगा. तस्वीर इवीएम बटन के ठीक सामने रहेगी. यह ट्रेनिंग के दौरान भी दिखायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
