अवैध बालू चोरी के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

आरामबाग के अरंडी ग्राम पंचायत के रागपुर इलाके में अवैध बालू चोरी की सूचना पर नवान्न से पहुंचे अधिकारियों को सोमवार को ग्रामीणों के तीखे विरोध का सामना करना पड़ा

By SUBODH KUMAR SINGH | November 26, 2025 12:45 AM

हुगली. आरामबाग के अरंडी ग्राम पंचायत के रागपुर इलाके में अवैध बालू चोरी की सूचना पर नवान्न से पहुंचे अधिकारियों को सोमवार को ग्रामीणों के तीखे विरोध का सामना करना पड़ा. निरीक्षण के दौरान स्थिति अचानक तनावपूर्ण हो गयी. हालात बिगड़ते देख आरामबाग थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभालकर माहौल को नियंत्रित किया. ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. उनका आरोप था कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद अवैध रूप से बालू चोरी का सिलसिला नहीं रुक रहा है. ग्रामीणों के मुताबिक रात-दिन ट्रकों में बालू लादकर ले जाया जाता है, जिससे मुख्य सड़कों की हालत बेहद खराब हो चुकी है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि नदी तट पर बसे परिवार अपने निजी उपयोग के लिए थोड़ी मात्रा में बालू उठाते हैं तो अधिकारियों की ओर से कार्रवाई की धमकी दी जाती है, जबकि बड़े पैमाने पर होने वाली बालू चोरी पर रोक नहीं लगायी जाती है.

अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट उच्च प्रशासन को भेजी जायेगी और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है