14 को आठ घंटे के लिए बंद रहेगा विद्यासागर सेतु
कोलकाता पुलिस ने गुरुवार को जानकारी दी कि आगामी 14 दिसंबर को सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक विद्यासागर सेतु (सेकेंड हुगली ब्रिज) पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी.
कोलकाता. कोलकाता पुलिस ने गुरुवार को जानकारी दी कि आगामी 14 दिसंबर को सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक विद्यासागर सेतु (सेकेंड हुगली ब्रिज) पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी. यह बंदिश पुल पर रिपेयर और मेंटेनेंस के काम के लिए लागू की जा रही है. सूत्रों के अनुसार, पिछले अगस्त से हर वीकेंड पर विद्यासागर सेतु पर ट्रैफिक कंट्रोल किया जा रहा है. सप्ताह के बाकी दिनों में यानी सोमवार से शुक्रवार तक पुल पर ट्रैफिक का दबाव ज्यादा रहता है. इस पुल से प्रतिदिन कम से कम एक लाख वाहन गुजरते हैं. इसलिए वीकेंड को चुना गया है, ताकि काम में कम रुकावट आये. कोलकाता और हावड़ा पुलिस ने पुल के आसपास वैकल्पिक मार्गों पर वाहनों को मोड़ने की तैयारियां पूरी कर ली हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
