चाकदह : वीडियो वायरल तृणमूल नेता पर कार्रवाई

नदिया जिले के चाकदाह के तृणमूल नेता नारायण मंडल का एक महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

By SUBODH KUMAR SINGH | October 13, 2025 12:42 AM

कल्याणी. नदिया जिले के चाकदाह के तृणमूल नेता नारायण मंडल का एक महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद इलाके में हंगामा मच गया. तृणमूल के स्थानीय सूत्रों ने बताया कि नारायण मंडल ने वीडियो की सत्यता स्वीकार की है. इसके बाद पार्टी ने जिला और स्थानीय नेतृत्व की सलाह के बाद उन्हें चाकदाह शहर तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया. चाकदाह शहर के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष देबकृष्ण मजूमदार ने बताया कि वीडियो की पुष्टि होने के बाद नारायण मंडल से मामले की जानकारी ली गयी और उन्होंने स्वीकार किया. इसके बाद उन्हें पद से हटाने का फैसला लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है