कल्याण बनर्जी को बैंक खाते में वापस मिले 57 लाख

तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी साइबर धोखाधड़ी के शिकार हो गये थे. उनके पुराने बैंक खाते से करीब 57 लाख रुपये गायब हो गये थे. हालांकि, बाद में बैंक ने यह रकम लौटा दी.

By BIJAY KUMAR | November 8, 2025 10:28 PM

कोलकाता.

तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी साइबर धोखाधड़ी के शिकार हो गये थे. उनके पुराने बैंक खाते से करीब 57 लाख रुपये गायब हो गये थे. हालांकि, बाद में बैंक ने यह रकम लौटा दी. बनर्जी ने बताया कि जब वह विधानसभा के सदस्य थे, उस समय उनका एक खाता बैंक के कोलकाता उच्च न्यायालय शाखा के अधीन एक उपशाखा में था. वह खाता करीब 10-12 वर्षों से निष्क्रिय था. आरोप है कि किसी अपराधी ने फर्जी केवाइसी की मदद से उस खाते को सक्रिय कर लिया. उसमें सांसद की तस्वीर और नकली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया. इसके बाद नेट बैंकिंग के जरिये 57 लाख रुपये निकाल लिये गये. सांसद ने कहा कि जब उन्होंने यह शिकायत की, तो बैंक ने प्रशासनिक त्रुटि मानते हुए पूरी राशि लौटा दी. कल्याण ने सवाल उठाया : मैं सांसद हूं, इसलिए तुरंत कार्रवाई हुई. लेकिन आम लोगों का क्या होगा? उन्होंने कहा कि देश में बैंक धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे हैं और केंद्र सरकार को इस पर अंकुश लगाने के लिए विशेष साइबर अपराध शाखा बनानी चाहिए. उन्होंने केंद्र पर भी हमला बोला और कहा : अगर बैंक पर से जनता का भरोसा उठ गया, तो सब खत्म हो जायेगा. बैंक में पैसा रखने पर ठग ले जाते हैं और घर में रखने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ले लेंगे. डिजिटल बैंकिंग भी जैसे ठगों का नया हथियार बन गया है. उन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निकासी नियमों में ढील पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि इससे साइबर ठगी और आसान हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है