शादी समारोह से लौट रहा वाहन तालाब में गिरा, एक की मौत, एक अन्य यात्री घायल
दक्षिण 24 परगना के बकुलतला थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गयी.
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के बकुलतला थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, शादी समारोह से लौटते समय एक वाहन का टायर फट गया, जिसके बाद वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित तालाब में जा गिरा. वाहन में लगभग 30 लोग सवार थे. स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू करते हुए सभी यात्रियों को पानी से बाहर निकाला. घटना की सूचना मिलते ही बकुलतला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नीमपीठ ग्रामीण अस्पताल भेजा गया. वहां नीलरतन मंडल (65) को मृत घोषित कर दिया गया. अन्य घायलों में से एक की हालत गंभीर होने पर उसे बारुईपुर अस्पताल रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि कुलतली इलाके के कुछ लोग जयनगर क्षेत्र में आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आये थे. कार्यक्रम से लौटते समय यह दुर्घटना हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
