गणतंत्र दिवस परेड के लिए बंगाल की वंदे मातरम् थीम वाली झांकी को प्राथमिक सूची में मिली जगह
राज्य के सूचना व संस्कृति विभाग के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी.
अंतिम मंजूरी का इंतजार कोलकाता. देश की राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के लिए इस बार बंगाल की वंदे मातरम थीम वाली प्रस्तावित झांकी को केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने की उम्मीद जगी है. बंगाल की झांकी ने शुरुआती सूची में जगह बना ली है. राज्य के सूचना व संस्कृति विभाग के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. हालांकि अंतिम मंजूरी मिलने में थोड़ा और समय लगेगा, जिसका राज्य सरकार इंतजार कर रही है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्र की झांकी कमेटी की कई बैठकों के बाद बंगाल की झांकी को शार्टलिस्ट किया गया है. उस सूची में कुल 17 राज्यों को जगह दी गयी है. विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि बंगाल सरकार ने वंदे मातरम की 150वीं सालगिरह के मौके पर इस बार गणतंत्र दिवस परेड में वंदे मातरम थीम पर राज्य के क्रांतिकारियों और बुद्धिजीवियों के चित्रों से सजी झांकी का प्रस्ताव दिया था. जिसमें रवींद्रनाथ टैगोर और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे दिग्गजों की तस्वीरें रहेंगी. मालूम हो कि पिछले कुछ सालों से हर बार इस बात पर शक रहता है कि केंद्र से बंगाल की झांकी को मंजूरी मिलेगी या नहीं. इससे पहले साल 2024, 2022, 2020 और 2018 में दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के लिए बंगाल की झांकी का चयन नहीं हुआ था. इसे लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस केंद्र पर भेदभाव का आरोप लगाती रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
