सिर्फ कान खींचने से नहीं होगा माथा भी पकड़ना होगा : शुभेंदु

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में मुर्शिदाबाद जिले से तृणमूल विधायक जीवन कृष्ण साहा के घर पर छापा मारकर गिरफ्तार किया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | August 26, 2025 1:31 AM

तृणमूल विधायक जीवन कृष्ण साहा की गिरफ्तारी पर बोले नेता प्रतिपक्ष

कोलकाता. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में मुर्शिदाबाद जिले से तृणमूल विधायक जीवन कृष्ण साहा के घर पर छापा मारकर गिरफ्तार किया है. इसे लेकर विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में पार्थ चटर्जी व पर्षद के अध्यक्ष मानिक भट्टाचार्य के प्रमुख एजेंटों में जीवन कृष्ण साहा का नाम था. जीवन कृष्ण साहा का काम वीरभूम और मुर्शिदाबाद की सूची में शामिल अभ्यर्थियों से फंड इकट्ठा करना था. श्री अधिकारी ने दावा किया कि जीवनकृष्ण साहा अभ्यर्थियों से पैसे लेकर शीर्ष नेतृत्व को वह पहुंचाते थे और उसमें से एक हिस्सा अपने पास रखते थे. शुभेंदु अधिकारी ने आगे कहा, “मैंने कई बार कहा है कि अगर हम जीवनकृष्ण साहा पर रुक गये तो कोई फायदा नहीं होगा. जीवनकृष्ण साहा कांदी, नवग्राम, खारग्राम आदि क्षेत्रों के विधायकों के साथ सूची तैयार करते थे, पैसा इकट्ठा करते थे और पैसे के बदले लोगों को नौकरी देते थे, इसलिए सिर्फ कान खींचने से नहीं होगा, बल्कि माथा भी पकड़ना होगा.

उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले भी जीवन कृष्ण साहा ने छापेमारी के दौरान भागने का प्रयास किया था. आज भी लोगों ने देखा कि किस प्रकार से विधायक ने अपना मोबाइल फोन तालाब में फेंक दिया. श्री अधिकारी ने कहा कि अगर जीवनकृष्ण साहा निर्दोष हैं, ताे जांच में सहयोग करने की बजाय भाग क्यों रहे हैं, उन्होंने अपना मोबाइल फोन तालाब में क्यों फेंका? उन्होंने सबके सामने साबित कर दिया है कि वह एक अपराधी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है