फर्जी पहचान पत्र पर अस्पतालों में कराता था भर्ती, अरेस्ट

संदीप विश्वास और उसका गिरोह फर्जी पहचान पत्र और प्रमाण पत्र बना कर दूसरे राज्यों से आये मरीजों को यहां के सरकारी अस्पतालों में भर्ती करवाता था.

By GANESH MAHTO | April 7, 2025 12:56 AM

कोलकाता. पुलिस ने एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी दस्तावेज बना कर अन्य राज्यों से आये मरीजों को यहां के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराता था. आरोपी का नाम संदीप विश्वास बताया गया है, जिसे पहले भी एमबीबीएस कॉलेजों में छात्रों को दाखिला दिलाने के नाम पर रुपये ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के मुताबिक, संदीप विश्वास और उसका गिरोह फर्जी पहचान पत्र और प्रमाण पत्र बना कर दूसरे राज्यों से आये मरीजों को यहां के सरकारी अस्पतालों में भर्ती करवाता था. वह एक एजेंट के माध्यम से इन मरीजों के माता-पिता से मोटी रकम वसूलता था. इससे पहले, संदीप और उसका गिरोह विभिन्न सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में कोटा के आधार पर प्रवेश का झांसा देकर अभिभावकों से बड़ी रकम ठग चुके हैं. इसके चलते पुलिस ने लालबाजार की टीम से शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू की थी और संदीप को गिरफ्तार किया था. पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है