बरानगर में भाजपा पार्षद सजल घोष की सभा के दौरान हंगामा

तृणमूल और भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने आ गये.

By GANESH MAHTO | December 23, 2025 1:40 AM

तृणमूल पार्षद के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

बैरकपुर. बरानगर थाना अंतर्गत मोतीलाल मल्लिक लेन इलाके में कोलकाता नगर निगम के भाजपा पार्षद सजल घोष के नेतृत्व में आयोजित परिवर्तन यात्रा सभा के दौरान ही जमकर हंगामा शुरू हो गया. तृणमूल और भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने आ गये. एक तरफ से जय बांग्ला तो दूसरी तरफ से बांग्लादेशी कहकर कटाक्ष किया गया. जानकारी के मुताबिक, भाजपा की सभा के दौरान सजल घोष वक्तव्य रख रहे थे, तभी 13 नंबर वार्ड की तृणमूल पार्षद संचिता के नेतृत्व में काफी संख्या में तृणमूल की महिला कार्यकर्ता पहुंची. इस दौरान भाजपा नेता सजल घोष बंगाल जय करने की बात कह रहे थे, तभी तृणमूल की ओर से जय बांग्ला के नारे लगाये जाने लगे. दोनों तरफ से स्थिति तनावपूर्ण देख मौके पर बरानगर थाने से पर्याप्त संख्या पुलिस और रैफ के जवानों को उतारा गया. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. इधर, तृणमूल की पार्षद संचिता दे का आरोप है कि सजल घोष सभा मंच से ही उन लोगों को बांग्लादेशी कहकर कटाक्ष कर रहे थे, तृणमूल पार्षद को वह बांग्लादेशी कहकर व्यंग कर रहे थे, इसी दौरान तृणमूल पार्षद समेत महिलाओं ने विरोध किया. वहीं भाजपा पार्षद सजल घोष का कहना है कि शांतिपूर्ण भाजपा की सभा में तृणमूल के महिला कार्यकर्ताओं ने आकर हंगामा किया. यह सब तृणमूल पार्षद ने जानबूझकर किया. पुलिस प्रशासन की लापरवाही रही. पुलिस सक्रिय नहीं दिखी. अगर पुलिस चाहती तो उन लोगों को हटा सकती थी लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है