यूपी का व्यवसायी हथियार के साथ अरेस्ट
गुप्त सूचना के आधार पर पूर्व मेदिनीपुर के तमलुक थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक व्यवसायी को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया.
हल्दिया. गुप्त सूचना के आधार पर पूर्व मेदिनीपुर के तमलुक थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक व्यवसायी को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपी का नाम मुजाहिद अनवर (40) है. वह उत्तर प्रदेश के खुशीनगर जिले का रहने वाला है. मंगलवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ताम्रलिप्त नगरपालिका के वार्ड संख्या नौ के मीरपाड़ा इलाके में मुश्ताक अहमद के घर पर छापा मारा. मुजाहिद वहां किराये पर मकान लेकर रह रहा था. पुलिस को उसकी बातों पर शक हुआ और उसने तलाशी ली, तो उसके पास से एक नौ एमएम पिस्तौल, दो मैग्जीन और 12 राउंड कारतूस बरामद किया गया. बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए तमलुक के एसडीपीओ अफजल अबरार ने कहा : आरोपी के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. हमें सूचना मिली थी कि वह तमलुक में कपड़े बेचने का व्यवसाय करता है. किराये के घर की तलाशी ली गयी और एक पिस्तौल सहित कारतूस बरामद किये गये.
पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
