बस में महिला से 268 ग्राम सोना चुरानेवाली दो महिलाएं गिरफ्तार

पकड़ी गयीं आरोपी महिलाओं के नाम राधा माली (35) एवं ज्योति सोलंकी (25) बताये गये हैं.

By GANESH MAHTO | December 17, 2025 1:16 AM

इस घटना के बाद पीड़िता ने जोड़ासांको थाने में दर्ज करायी थी शिकायत

लूटे गये गहनों में से अधिकतर गहने दोनों महिलाओं के कब्जे से पुलिस ने किये बरामदकोलकाता. बस में सफर करने के दौरान एक महिला के कब्जे से 268 ग्राम सोने के जेवरात ले भागने की घटना की जांच के दौरान लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गयीं आरोपी महिलाओं के नाम राधा माली (35) एवं ज्योति सोलंकी (25) बताये गये हैं. दोनों हुगली के उत्तरपाड़ा की रहनेवाली हैं. इनके पास से लूटपाट के अधिकतर जेवरात बरामद कर लिये गये हैं.

क्या है मामला

पुलिस सूत्र बताते हैं कि गत 11 दिसंबर को दोपहर 2.30 बजे के करीब रीना पाटोदिया (50) अपने पति राजेश कुमार पाटोदिया के साथ 219 /1 रूट की एक बस में सवार होकर बड़ाबाजार इलाके के राम मंदिर के निकट बस से उतरी थीं. पीड़ित महिला ने बताया कि जब वह बैग खोलीं तब उनके बैग से 268 ग्राम सोने के जेवरात गायब थे. इसके बाद पीड़ित महिला ने अपने पति के साथ इसकी शिकायत जोड़ासांको थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों में बस के आने-जाने के रूट एवं बस से नीचे उतरने वाली महिलाओं की कैद तस्वीरों को ट्रेस कर दो महिलाओं पर संदेह जताया.

सख्ती से पूछताछ में बस में हाथ सफाई का हुआ खुलासा

पुलिस ने बताया कि दोनों महिलाओं राधा माली (35) एवं ज्योति सोलंकी (25) से सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों महिलाओं ने बैग से सोने के जेवरात चोरी की बात स्वीकारी. इसके बाद दोनों से सख्ती से पूछताछ करने के बाद अधिकतर जेवरात पुलिस ने बरामद कर लिया है. वे दोनों इस तरह से अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दे चुकी हैं, इस बारे में दोनों से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है